भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का सहसवान में जोरदार स्वागत
सहसवान (बदायूं ) नगर में 24 नवंबर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का सहसवान में जोरदार स्वागत हुआ खैर मकदम सरसोतापर पर अगवानी की,जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंख धार मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह युवा जिला
अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह कृष्ण पाल सिंह उझानी नगर अध्यक्ष चंद्र मोहन वर्मा जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा व जोगिंदर सिंह योगेश यादव नत्थू लाल यादव भूरेलाल शर्मा कृष्ण वीर तेजराम मौर्य मनीष गुप्ता सुरेश पाल सिंह मोहनलाल मौर्य सुनील शर्मा श्रीनिवास गुप्ता कासिम अली तहसील अध्यक्ष बिल्सी अख्तर अली शाहिद राम लखन यादव दर्जनों गाड़ियों के काफिलेसे सरसोता पहुंच कर अगवानी की प्रमोद इंटर कॉलेज के प्रांगण के पास महेश्वरी भवन में कार्यकर्ताओं का संबोधन किया राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा डीएपी अधिकारियों और नेता और अधिकारियों के पेट में हैं डीएपी की व्यवस्था सरकार द्वारा ही खराब की गई है किसानों को डीएपी छोड़नी पड़ेगी किसानों को रसायनिक खाद से जैविक खेती पर आना पड़ेगा उन्होंने कहा इस खाद की लागत ज्यादा आ रही है भाव किसानों को मिल नही रहे बदायूं के कर्जदार किसानों पर भी बोले टिकैत किसानों की जमीन नीलाम करने वाले और नीलामी लेने वाले दोनों कान खोलकर सुन ले उनकी खैर नहीं किसी भी कीमत पर जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगे उन्होंने कहा जब सरकार द्वारा कर्ज माफी का वायदा किया गया तो फिर वायदा खिलाफी क्यों उद्योगपतियों के कर्ज माफ होंगे और किसानों पर कर्ज वसूल होंगे दोहरी नीति नहीं चलेगी महेश्वरी भवन में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने कहा हम किसी भी राजनीतिक दल के हितैषी नहीं है हरी टोपी धारी पर भी उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कुछ संगठन सरकार ने ही तैयार कर कर छोड़े हैं
यह सरकारी संगठन है अगर दम है तो टोपी बदलें हरी नीली टोपी लगाकर अपनी पहचान से आए किसानों के लिए गुमराह किया जा रहा है किसानों का हितैषी संगठन सिर्फ भारतीय किसान यूनियन ही है जो वर्षों पुरानी है किसानों से आग्रह करते हुए कहा नकल करने वालों से सावधान रहें इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन ने कहा संगठन को मजबूत बनाएं
सदस्यता अभियान चलाएं प्रत्येक पदाधिकारी को अपने गांव में 25 सदस्य बनाना अनिवार्य है उन्होंने कहा संगठन पद अधिकारी चाहेंगे तो बड़ा खड़ा हो जाएगा अब निष्क्रिय पदाधिकारी को बक्सा नहीं जाएगा 26 नवंबर को हर जिला मुख्यालय पर बड़ा प्रदर्शन होगा जिले के मुख्यालय पर ही ज्ञापन दिया जाएगा
इसलिए तैयारी में जुट जाएं सहसवान से मुजरिया होते हुए कछला होते हुए कासगंज के लिए प्रस्थान कर गए लंबे काफिले के साथ मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कछला तक उन्हें छोड़ा