बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच में स्थित शिव शक्ति भवन मंदिर में सोमवार को महाकाल समिति द्वारा भोलेनाथ का आकर्षक रूप में सिंगार किया गया, जिसमें भोलेनाथ की छवि को महाकाल भक्त अनुभव वार्ष्णेय ने महाकाल में परिवर्तित किया, इसमें बड़ी संख्या में आये भक्तगण का रात तक तांगा लगा रहा | बाद में महाकाल की आरती कर सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। महिलाओं ने संगीत बाबा के दरवार में गाकर प्रस्तुत किये । इस अवसर पर सुरेश बाबू वार्ष्णेय, नवरत्न वार्ष्णेय, अनुभव वार्ष्णेय,जीतू वार्ष्णेय,परमानंद वार्ष्णेय,वैभव माथुर,तनुज वार्ष्णेय,नीलू वार्ष्णेय,कमल देवल आदि भक्तगण मौजूद रहे।
