राजकीय महिला महाविद्यालय में संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
बदायूं, 26 नवंबर 2024 – राजकीय महिला महाविद्यालय में आज संविधान दिवस के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राजधन की अध्यक्षता में संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन डॉ० ऋषभ भारद्वाज ने किया, जिन्होंने उपस्थित सभी को संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्य पालन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्रीमती अर्चना पांडे, कु० सरिता गौतम, और महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण व छात्राएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ० राजधन ने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमें संविधान निर्माताओं के योगदान को स्मरण करने और संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है।
समारोह का समापन सभी उपस्थितों द्वारा संविधान के आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रतिबद्धता के साथ किया गया।