बिसौली। नगर पालिका ने नगर के बदायूं – चंदौसी हाईवे पर अतिक्रमण अभियान चलाया। जिसमें नगर के हाईवे पर अनाधिकृत दुकानदारों से अतिक्रमण हटाया गया। कुछ दुकानदारों ने पालिका कर्मियों के पहुंचने से पहले ही अपना सामान और अवैध दुकानों को खुद हटाना शुरू कर दिया।
गुरुवार को नगर पालिका ने नगर में जाम की समस्या और साफ सफाई को लेकर अतिक्रमण अभियान चलाया। मुख्य मार्ग पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया। जिसमें अनधिकृत तरीके से पटरी दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था। कई दुकानदारों ने इस अभियान पर नुकसान को लेकर विरोध भी किया। इस दौरान लिपिक राजीव कुमार, विकास बाबू, जितेंद्र सिंह, अजय कुमार, राजेश बाबू, हिमांशु, अनुज कुमार, विक्रम, रमेश, नदीम खान, सुभाष, नौशाद खान, करन, मोनू, शिवम, रवि, अभिषेक, राजकुमार, विनोद, सिनोद कुमार आदि मौजूद रहे।
