8:32 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

राजनीति विज्ञान विभाग ने मानवाधिकार दिवस आयोजित कर किया विचार सम्प्रेषण

राजकीय महाविद्यालय बदायूं में राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन कर मानवाधिकारों की दशा एवं दिशा पर विचार सम्प्रेषण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने तथा संचालन राजनीति विज्ञान परिषद के संयोजक डॉ दिलीप कुमार वर्मा ने किया।
प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा कहा कि वास्तव में प्रत्येक व्यक्ति को जीवन के ऐसे उत्कृष्ट स्तर को प्राप्त करने का अधिकार है, जो उसे और उसके परिवार के स्वास्थ्य, कल्याण और विकास के लिए आवश्यक है। मानव अधिकारों में आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक अधिकारों के साथ समानता एवं शिक्षा का अधिकार भी महत्वपूर्ण है।
मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने, विकास करने एवं उन्नति करने के लिए हालात ऐसे होने चाहिए जिससे कि कोई व्यवधान न आए। इसके लिए सरकार की सक्रियता और संविधान की परिवर्तनशीलता आवश्यक है।
इतिहास के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजय कुमार ने कहा कि सम्राट अशोक के आदेश पत्र, अनेक प्राचीन अभिलेखों तथा विभिन्न धार्मिक और दार्शनिक पुस्तकों में अनेक ऐसी अवधारणाएं हैं जिन्हें मानवाधिकार के रूप में चिह्नित किया जा सकता है। सभा को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ बबीता यादव एवं डॉ रविंद्र सिंह यादव ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर डॉ पीके शर्मा, डॉ सरिता, डॉ प्रेमचंद, भगवान सिंह राजपूत, प्रिंस सक्सेना, विपिन आदि उपस्थित थे।

About Samrat 24

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बिल्सी : दिनांक- 15-04-2025 को बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से वैशाखी मनाई गई। इस …