6:46 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी के कासगंज मे पत्नि प्रेमी संग फरार होने से तनाव मे आए युवक ने पेड से फांसी पर लटक कर दी जान

यूपी के कासगंज मे पत्नि के प्रेमी संग फरार होने से तनाव मे आए युवक ने पेड से फांसी पर लटक जान दें दी। युवक एवरन सिंह गुजरात के सूरत मे कपड़ो पर कढ़ाई का काम करता था। पत्नि शशि के अपने BF सुखबीर संग फरार होने की सूचना पर वह गांव आया था। पता चला की शशि अपने 4 बच्चे भी साथ ले गई है। वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया। युवक ने जान दें दी।

About Samrat 24

Check Also

उन्नाव:-SP दीपक भूकर की तेज़ कार्रवाई! दो घंटे में बरामद की गई गायब मासूम बच्ची

उन्नाव-जिले में एक मासूम बच्ची के लापता होने पर पुलिस की मुस्तैदी और तत्परता देखने …