7:08 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

26 दिसंबर से विकासखंड मुख्यालयों में होगा कृषि निवेश मेले व गोष्ठी का आयोजन

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 26 दिसंबर से विकासखंड मुख्यालयों में कृषि निवेश मेले तथा कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण योजना अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को विकासखंड मुख्यालय वजीरगंज, उसावा, कादरचौक , अंबियापुर तथा 27 दिसंबर को विकासखंड मुख्यालय बिसौली, समरेर, उझानी, दहगवा व 28 दिसंबर को विकासखंड मुख्यालय जगत, दातागंज , इस्लामनगर तथा 30 दिसंबर को विकासखंड मुख्यालय म्याऊं, सलारपुर,सहसवान, आसफपुर में मेले व गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक मेले व गोष्ठी के लिए संबंधित विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी कृषि को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

About Samrat 24

Check Also

उन्नाव:-SP दीपक भूकर की तेज़ कार्रवाई! दो घंटे में बरामद की गई गायब मासूम बच्ची

उन्नाव-जिले में एक मासूम बच्ची के लापता होने पर पुलिस की मुस्तैदी और तत्परता देखने …