6:32 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

समाजवादी छात्र सभा के नेताओं को बिनावर थाने में रोक दिया

समाजवादी छात्र सभा के नेताओं को बिनावर थाने में रोक दिया। इनमें प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा, जिला अध्यक्ष जाहिद गाजी, जिला उपाध्यक्ष चौधरी फैजान राईन, जिला महासचिव रणधीर यादव, नगर अध्यक्ष उझानी सैफ, नगर उपाध्यक्ष फरीद, और दातागंज विधानसभा अध्यक्ष अंकित मौर्य समेत कई नेता शामिल थे। समाजवादी छात्र सभा के नेताओं का आरोप है कि उन्हें बिना किसी ठोस कारण के प्रशासन ने रोका है, जिससे उनकी लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हुआ है। इस कार्रवाई से नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है।

About Samrat 24

Check Also

उन्नाव:-SP दीपक भूकर की तेज़ कार्रवाई! दो घंटे में बरामद की गई गायब मासूम बच्ची

उन्नाव-जिले में एक मासूम बच्ची के लापता होने पर पुलिस की मुस्तैदी और तत्परता देखने …