6:22 pm Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

जांच के लिए आगरा से पहुंची FSL की टीम, हिंसा वाले इलाकों का दौरा

जांच के लिए आगरा से पहुंची FSL की टीम, हिंसा वाले इलाकों का दौरा,

शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद अब जांच प्रक्रिया तेज हो गई है. आगरा से पहुंची फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की टीम ने हिंसा वाले इलाकों का दौरा किया. यहां टीम ने बाकायदा हिंसा वाले स्थानों को न सिर्फ देखा बल्कि एक-एक चीज पर बारीकी से नजर डाली. टीम अभी संभल में अपनी जांच कर रही है.

About Samrat 24

Check Also

उन्नाव:-SP दीपक भूकर की तेज़ कार्रवाई! दो घंटे में बरामद की गई गायब मासूम बच्ची

उन्नाव-जिले में एक मासूम बच्ची के लापता होने पर पुलिस की मुस्तैदी और तत्परता देखने …