8:07 pm Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित जीके क्विज में सैफायर हाउस बना विजेता

उझानी: आज गुरुवार को एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 6 से 8 के मध्य जीके क्विज खेला गया जिसका शीर्षक भारत और उसके पड़ोसी देश था। जिसको चार चरणो में आयोजित किया गया। स्कूल के चारों सदनों ने क्रमशः सैफायर हाउस, रूबी हाउस, टोपॉज हाउस और इमराल्ड हाउस ने भाग लिया। जीके क्विज का आयोजन प्रांजल शर्मा, सुश्री मानसी शर्मा तथा सुमन कुमार के निर्देशन में किया गया। क्विज में हमारे भारत व उसके पड़ोसी देशो के क्षेत्रफल, व्यवसायिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक आदि तथ्यों पर प्रश्न पूछे गये। सभी सदनों के चयनित विद्यार्थियों ने जीके क्विज में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। चारों सदनों में सैफायर हाउस प्रथम स्थान प्राप्त कर विजयी घोषित हुआ जिसमें कैप्टन अर्थव मिश्रा, अंशिका वार्ष्णेय, अस्मिता माहेश्वरी तथा श्रेष्ठ पाठक रहे । रूबी हाउस द्वितीय और टोपॉज हाउस तृतीय स्थान पर रहा। जीके क्विज में उपस्थित निदेशक श् नींलाशु अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल व स्कूल के प्रधानाचार्य रविंद्र भट्ट ने सभी बच्चों को प्रोत्साहन किया व सभी सदनों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए सभी को धन्यवाद किया।

संवाददाता देव ठाकुर

About Samrat 24

Check Also

पत्रकारो के हित के लिए सम्मान सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा – ठा वेदपाल सिंह

बदायू – आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वदायू के जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए आईरा …