8:28 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

आंगनवाड़ी श्रमिक संघ एटक की मासिक पंचायत में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा करके श्रृद्धाजंलियां अर्पित

बदायूं: उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी श्रमिक संघ एटक की मासिक पंचायत में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक सभा करके श्रृद्धाजंलियां अर्पित की मासिक पंचायत डेल्टा कोठी पर आयोजित की गई इस अवसर पर संरक्षक किसान नेता राजेश कुमार सक्सेना ने संबोधित करते हुए कहा देश की अर्थव्यवस्था में क्रांति लाने वाले देश की गरीबी को दूर करने वाले अर्थ शास्त्री देशके पूर्व प्रधानमंत्री आर्थिक संकट से दूर करने का उनके प्रयास को देश भूल नहीं पाएगा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमारी ने कहा आंगनबाड़ी बहनों को दोगना मानदेय करने वाले प्रधानमंत्री जी थे डॉक्टर मनमोहन सिंह के लिए आंगनबाड़ी बहने कभी भूल नहीं पाएंगी उन्होंने कहा आज हमारी मासिक बैठक थी परंतु इस दुख की घड़ी में हम शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और सच्ची श्रृद्धाजंलियां अर्पित करते हैं कल जिला अधिकारी महोदय के लिए आंगनवाड़ी की छुट्टी के लिए ज्ञापन देंगे इस अवसर पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ममता भदौरिया ने कहा जिला अधिकारी महोदय से आग्रह करेंगे तीन वर्ष से 6 वर्ष तक के नाजुक बच्चे शीत लहर में कैसे आएंगे इन नोनीहाल बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश चाहिए पिछले वर्ष भी जिला अधिकारी महोदय द्वारा प्राइमरी स्कूलों की तरह अवकाश दिया गया था इसके लिए कल एक प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन सौंपकर शीतकालीन अवकाश करने की मांग रखेगा इस अवसर पर उझानी ब्लॉक अध्यक्ष गायत्री देवी सागर ब्लॉक अध्यक्ष कादर चौक विनोद कुमारी जिला कोषाध्यक्ष प्रेमलता चौहान जिला सचिव आदर्श लता भारती सीता सागर आज दर्जन ऑन आंगनवाड़ी उपस्थित रही इस अवसर पर जिला संरक्षण रामवीर भारती भी मौजूद रहे |

About Samrat 24

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बिल्सी : दिनांक- 15-04-2025 को बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से वैशाखी मनाई गई। इस …