8:22 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बीती रात चोरों ने सर्राफ की दुकान को निशाना बनाया

म्याऊं: अलापुर थाना क्षेत्र की चौकी म्याऊं के कस्बा म्याऊं में किसान ग्रामीण बैंक के ठीक सामने रविवार की बीती रात चोरों ने सर्राफ की दुकान को निशाना बना लिया। चौकी पुलिस गश्त करती रही। वहीं लाखों रुपए का माल सफाया कर गए।मुरादाबाद – फर्रुखाबाद एम एफ हाईवे मार्ग पर कस्बा म्याऊं के किसान ग्रामीण बैंक के ठीक सामने प्रतिष्ठित सर्राफ व्यवसाई चंद्रप्रकाश वर्मा की दुकान है। उनके बड़े बेटे स्वर्गीय विष्णु वर्मा की पत्नी रेशु वर्मा और खुद दुकान चलाती है। रोज की तरह रविवार की बीती रात रोजाना की भांति दुकान को शाम अपने कर्मचारियों के साथ बंद कराकर गईं थी। जब सोमवार सुबह आकर दुकान खोलकर देखा, तो सर्राफ व्यवसाई के होश उड़ गए। वहीं अज्ञात चोर जो दुकान काटने के लिए जो गैस कटर लाए थे। वह गैस कटर दुकान के ही अंदर भूल गए। दुकान एवं दुकान का लॉकर काटने को जो गैस सिलेंडर कटर छोड़ गए। वह देखकर सर्राफ व्यवसाई दंग रह गए। शोरुम में रखे चांदी के आभूषण लाखों रुपए के गायब नजर आए। तो परिजनों को बुलाया चौकी पुलिस को सूचना दी। इधर सर्राफ के यहां चोरी का मामला देख मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंच गई। वहीं एक एक बिंदु को बारिखी से देखा। क्षेत्र व्यापारियों का कहना है कि चौकी पुलिस रोड गश्त अब नहीं करती है। पहले कस्बे में रात रात लोगो को सायरन की आवाज सुनाई देती है। इधर उधर बार्डर पर किनारे पर रायफल लिए खड़े नजर आते थे। चौकी पुलिस को रायफल निकालने में बोझ ओर शर्म लगती है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद कस्बा के सैकड़ों लोग सर्राफा व्यवसाई की दुकान पर पहुंच गए।

About Samrat 24

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बिल्सी : दिनांक- 15-04-2025 को बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से वैशाखी मनाई गई। इस …