मदर एथीना स्कूल में सी0बी0एस0ई0 द्वारा निर्देशित ‘नेशनल ऑटोमोबाइल ओलंपियाड’ के फाइनल में में कक्षा-9 से ‘प्रतिष्ठा सारस्वत’ एवं ‘नव्या उपाध्याय’ द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण कर मध्य प्रदेश के भोपाल में ‘स्कोप ग्लोबल स्किल’ इंस्टीट्यूट जाने का अवसर प्राप्त किया, जो कि मदर एथीना स्कूल के लिए बड़े गर्व का विषय था क्योंकि ऐसा अवसर बदायूँ जिले के एकमात्र विद्यालय मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों को ही प्राप्त हुआ। जिसमें प्रतिभाग कर वहाँ इन दोनों विद्यार्थियों को रोबोटिक्स एवं मशीनरी का प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं इस अवसर पर दोनों छात्राओं को प्रतिभाग करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किया गया।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने इस अवसर पर दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इस गौरवशाली पल को जीवन की उपलब्धि के रूप में प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया है। साथ ही उनके परिवार को भी इसके लिए बधाई दी है। उन्होंने यह भी बताया कि हम विद्यार्थियों को कक्षा-कक्ष शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु भी तैयार करते रहते हैं।
