6:47 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

चितरंजन गुप्ता ने परिवार के साथ कुष्ठ आश्रम में अपना जन्मदिन मनाया

बिसौली बदायूं। नगर के युवा उद्योगपति चितरंजन गुप्ता ने अपना 41वां जन्मदिन सादगी के साथ कछला के कुष्ठ आश्रम में मनाया। आश्रम में मौजूद सभी को उपहार दिए गए। उपहार बहुत पसंद आए, उनके चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी।
चितरंजन गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को उनके शुभचिंतकों ने आवास पर पहुंचकर शुभकामनाएं दी। वही शहर से बाहर के शुभचिंतकों ने फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डा. गुंजन गुप्ता, डा. वैभव वार्ष्णेय, डा. स्वाति वार्ष्णेय, अंकुर, डा. धर्मेंद्र गुप्ता, अनुज गुप्ता, स्वचित रंजन, माधव वार्ष्णेय, अमित कुमार रेशा, डा. गौरव वार्ष्णेय, पुलकित वार्ष्णेय, पीयूष मुरारी वार्ष्णेय, गोपाल वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

आज का राशिफल—– ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा

आज का राशिफल—– ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार शर्मा आज का राशिफल सुप्रभातम दिनांक 02 अप्रैल 2025 …