कन्नौज – वारंटियों की गिरफ्तारी के लिये चला धरपकड़ अभियान, सौरिख थाना प्रभारी की टीम ने पकड़े 10 वारंटी, अलग अलग आपराधिक मामलों में फरार चल रहे थे, कोर्ट से गैरहाजिर होने के कारण जारी हुआ था वारंट, 4 को वारंटी आरोपी को रिकॉल प्रपत्र लेकर पुलिस ने छोड़ा, 6 लोकसम्पत्ति अधिनियम के आरोपियों को भेजा गया जेल, सौरिख थाना क्षेत्र ने विभिन्न गांव के निवासी हैं वारंटी आरोपी
