निष्क्रिय दुग्ध समितियों को बनाए सक्रिय
मिशन कायाकल्प में होगा 15 समितियों का जीर्णाेद्धार
बदायूँ: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विकास समिति (डी०सी०डी०सी०) की बैठक अटल बिहारी बाजपेयी सभागार कलेक्ट्रेट में आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले की जो दुग्ध समितियाँ निष्क्रिय हैं, उन्हें पुनः सक्रिय किया जाये। सहकारिता विभाग के अन्तर्गत 02 नई समितियों के निबन्धन की कार्यवाही चल रही है, जिसे माह जनवरी 2025 तक पूर्ण रूप से गठित करने के निर्देश दिये गये।