बदांयू | यूपी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर इस बार काफी बदलाव देखा जा रहा है। परीक्षा के लिए शेड्यूल निर्धारित हो चुका है। फरवरी में प्रयोगात्मक परीक्षा निपटने के बाद मुख्य परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस बार प्रवेशपत्र के साथ परीक्षार्थियों को अपार आईडी या पैन भी दिखाना होगा। परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
