8:50 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

84 घंटा हनुमान मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया श्री राम लला विराजमान प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रथम वर्षगांठ

बदायूं : सराफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर आज अयोध्या में विराजमान भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (प्रतिष्ठा द्वादशी )के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा ने 101 दीपकों से आरती उतारकर भगवान श्री राम की वंदना की

हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत भगवान श्री राम क़ो मिष्ठान का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद रूप में बांटा गया.
इस अवसर पर कपिल रस्तोगी, प्रिया रस्तोगी, रामगोपाल पटवा उज्जवल गुप्ता, केशव नाथ वैश्य,प्रदीप पटवा, शिवम शर्मा, कन्हैया मिश्रा, राजकुमार सिंह सेंगर, अमर आज भक्त जन उपस्थित रहे.

About Samrat 24

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बिल्सी : दिनांक- 15-04-2025 को बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से वैशाखी मनाई गई। इस …