आज कुमारतनय वैश्य समाज के तत्वाधान में समाज के बंधुओं के अमूल्य सहयोग से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्री राम मंदिर की प्रथम वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर श्री कुमारतनय वैश्य युवा समिति, बदायूँ एवम समाज के उपस्थित बंधुओं द्वारा कुमार कार्तिकेय चौक पर मर्यादापुरूषोत्तम भगवान श्री राम व समाज के आराध्य भगवान देव सेनापति कुमार कार्तिकेय का तिलक व पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर सभी उपस्थित द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ, व राम स्तुति की गयी। सभी को हर्ष स्वरूप प्रसाद का वितरण किया गया।
शाम के कार्यक्रम में एक दीपक राम के नाम का कार्यक्रम के माध्यम से दीपोत्सव व आतिशबाजी का आयोजन व कुमार कार्तिकेय व भगवान राम की भव्य आरती की गयी तथा सभी बंधुओं ने इसका आनंद लिया।
इस अवसर पर समाज के अग्रज अशोक भारती, अजय कुमार गुप्ता (SBI), मुकेश वैश्य,पी के गुप्ता, सचिन गुप्ता (डिश), सचिन गुप्ता (फुटवियर), संजय गुप्ता, प्रतीक वैश्य, साहिल वैश्य, मोहित गुप्ता, पंकज गुप्ता, पल्लव वैश्य एवं युवा समिति से अमित गुप्ता, उमंग वैश्य, शिवम वैश्य, अंशुल गुप्ता, अम्बुज गुप्ता, मयंक गुप्ता, अक्षय गुप्ता, नितिन गुप्ता वरुण वैश्य,आदि उपस्थित रहे।