6:35 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

वजीरगंज डाक घर पर आधार फिंगर अपडेट कराने के लिए बच्चे व अभिभावक सर्द रात में सोने को हुए मजबूर

वजीरगंज (बदायूं ) वजीरगंज डाक घर पर आधार कार्ड में फिंगर अपडेट और करेक्शन का काम चल रहा है।
डाक विभाग के कर्मचारी रोजाना 30 टोकन वितरण करते है उनका आधार करेक्शन/ फिंगर अपडेट कार्य होता है।

लोग अपना नंबर लगाने के चक्कर में बच्चों के साथ रात भर सर्दी में सोने को मजबूर है।

लोगों ने बताया कि हमारे पास पैसा नहीं है इसलिए यहां सो रहे है बैंक के पास 300/500 रुपए लेकर आधार का काम हो रहा है।

लोगों ने बताया कि हमारा नंबर नहीं आया वापस लौटना पड़ा ।

अभी राशन कार्ड में केबाईसी और विद्यालय में भी छात्रों की डीबीटी होना है आधार अपडेट न होने के कारण दिक्कत हो रही है । अब फॉर्मर रजिस्ट्री में भी आधार और खतौनी का डाटा मिसमैच हो रहा उसका भी आधार अपडेट कराने बालों की वजह से डाक घर में भीड़ लगातार बढ़ रही है।

यदि वजीरगंज डाक घर पर टोकन बढ़ जाए और एक और आधार मशीन चालू हो जाए तो क्षेत्र की जनता को बहुत सहूलियत मिल जाएगी ।

अभी लोग रात को जंगली जानवरों से फसल रखाएं या आधार कार्ड अपडेट के लिए रात को डाक घर पर सोए ।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और समाजसेवी महेश चंद्र शर्मा जी ने बताया कि अचानक डाक घर देखा कि लोग अपने बच्चों सहित डाक घर पर भयंकर सर्दी में सो रहे हैं उनसे उनका सोने का कारण जाना लोगो ने अपना दुख बताया तो मैं परेशान हो गया।
मैं लोगों की आवाज अधिकारियों तक पहुंचाऊंगा समस्या समाधान कराने का प्रयास करूंगा ।

पोस्ट मास्टर दाताराम जी ने बताया कि रोजाना नियमानुसार टोकन वितरण करके आधार अपडेट का काम कर रहे है लोग जल्दी नंबर आ जाए इसलिए रात को सो रहे है।

About Samrat 24

Check Also

ऑटो और ईको के टकराने पर 12 व्यक्ति घायल*

बदायूं। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एम्बुलेंस सेवा एक बार फिर जीवनदायिनी साबित हुई। …