8:05 pm Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बस होने ही वाली थी शादी फिर CIBIL स्कोर देख घर वालों ने तोड़ दिया रिश्ता

महाराष्ट्र के मूर्तिजापुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के अंतिम दौर में पहुंची बातचीत सिर्फ इसलिए टूट गई क्योंकि दूल्हे का CIBIL स्कोर (क्रेडिट स्कोर) कम था. यह घटना यह साबित करती है कि जैसे बैंक कर्ज देने से पहले व्यक्ति की वित्तीय स्थिति देखते हैं, वैसे ही अब परिवार भी अपनी बेटियों के लिए दूल्हे का आर्थिक बैकग्राउंड जांचने लगे हैं.

दरअसल, मूर्तिजापुर के दो परिवारों के बीच शादी की चर्चा लंबे समय से चल रही थी. लड़का-लड़की एक-दूसरे को पसंद कर चुके थे और दोनों परिवार शादी की बाकी औपचारिकताओं को लेकर भी सहमत थे. जैसे ही शादी पक्की होने वाली थी, लड़की के मामा ने अचानक लड़के का सिबिल स्कोर देखने की मांग रख दी.

जब दूल्हे का सिबिल स्कोर चेक किया गया, तो सभी हैरान रह गए. रिपोर्ट में सामने आया कि लड़के ने कई बैंकों से कर्ज लिया था और उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं थी. यह देखते ही लड़की के मामा और परिवार ने शादी से इनकार कर दिया. लड़की के मामा का कहना था, अगर लड़का पहले से ही कर्ज में डूबा है, तो हमारी बेटी का भविष्य कैसे असुरक्षित रहेगा.

About Samrat 24

Check Also

पत्रकारो के हित के लिए सम्मान सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा – ठा वेदपाल सिंह

बदायू – आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वदायू के जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए आईरा …