7:05 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदांयू के कादर चौक में दलित नाबालिग से दुष्कर्म, पास्को एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज।

उझानी बदांयू 9 फरवरी। बदांयू के थाना कादर चौक में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया। बीती रात घर में अकेली एक दलित नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी लवलेश के खिलाफ पुलिस ने पास्को व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत उसकी तलाश में दबिशे दी। वही बालिका को चिकित्सीय परीक्षण को जिला अस्पताल भेजा है। बताते हैं कि बीती रात पिता अपने खेत पर गया मौका देखकर आरोपी लवलेश घर में घुस आया व बालिका को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद पिता के आने पर आरोपी भाग गया। पिता की शिकायत पर एसओ उदयवीर सिंह ने मुकदमा पंजीकृत कर बालिका को जिला मुख्यालय चिकित्सकीय परीक्षण को भेजा है। वही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! > 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, …