6:43 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

नगर में बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए छापेमारी की

बिसौली। नगर में बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बकायेदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान बिजली बकायेदारों पर कार्रवाई करते हुए 38 लोगों के बिजली कनेक्शन काटे।
सोमवार को विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने मोहल्ला गदरपुरा एवं शिव कॉलोनी में घर-घर जाकर बकाया बिल बाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। जेई मो. मियां कुरैशी ने बताया कि अभियान चलाकर बड़े बकायादारों के 38 कनेक्शन काटे गए, और लगभग डेढ़ लाख रुपए का राजस्व बसूला गया। इस दौरान अनिल यादव, फैजान, रजनीश, राजीव राजू, संगम, दीपक, नेत्रपाल, दीपक शर्मा, राजेंद्र, सुजाउर्रहमान आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! > 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, …