7:22 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

आने वाली पीढ़ियां पुलवामा के नायकों का बलिदान नहीं भूलेंगी – विशाल

आने वाली पीढ़ियां पुलवामा के नायकों का बलिदान नहीं भूलेंगी – विशाल

आतंकवाद समूची मानव जाति का सबसे बड़ा दुश्मन – विशाल

बदायूं :- विश्व हिंदू परिषद की मातृ शक्ति संगठन द्वारा शहर के रानी लक्ष्मीबाई चौक पर पुलवामा पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के चित्र पर पुष्पांजलि और मोमबत्ती जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

आरएसएस के विभाग प्रचारक विशाल ने कहा पुलवामा हमले की छठी बरसी पर वीर जवानों की शहादत को याद करते हुए कहा है कि शहीदों के राष्ट्र के प्रति समर्पण को कभी भी भूला नहीं जा सकता है। 2019 में पुलवामा में हमने जिन साहसी नायकों को खो दिया, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण को कभी नहीं भूलेंगी।
उन्होंने कहा छ: साल पहले आज के ही दिन पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।आतंकवाद समूची मानव जाति का सबसे बड़ा दुश्मन है और इसके खिलाफ पूरी दुनिया संगठित हो चुकी है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद नीरज रस्तोगी, मातृशक्ति जिला संयोजक रचना शंखधार, नीतू मिश्रा, यूषा रानी, आशा रानी, विनय प्रताप सिंह, डीएन शर्मा, नीरज कोचर, रविंद्र कुमार उपाध्याय, राजू सपड़ा, संजय उपाध्याय, राकेश सिंह, राहुल, लक्ष्य आदि
आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! > 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, …