8:17 pm Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बंदर के हमले से बाइक सवार फल विक्रेता की मौत

बिसौली। बदायूं – चंदौसी हाईवे पर बुधवार की सुबह एक बंदर ने सड़क से गुजर रहे बाइक सवार फल विक्रेता पर हमला कर दिया। इस हमले से बाइक अनियंत्रित हो गई और फल विक्रेता सड़क पर गिर पड़े। हादसे में गंभीर रूप से घायल असलम को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।नगर के मोहल्ला कटरा निवासी असलम 65 वर्ष बुधवार की सुबह फलों का हिसाब कर वापस घर आ रही थे,

जब बाइक कोतवाली के समीप पहुंची तभी एक बंदर ने अचानक बाइक पर हमला कर दिया जिससे असलम बाइक पर से नियंत्रण खो बैठा और बाइक नियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई है। हादसे के दौरान इस्लाम का सिर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

About Samrat 24

Check Also

पत्रकारो के हित के लिए सम्मान सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा – ठा वेदपाल सिंह

बदायू – आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वदायू के जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए आईरा …