6:37 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

20,000 रुपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

*थाना बिनावर पुलिस द्वारा वाँछित व 20,000/- रुपये के पुरुस्कार घोषित शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

बिल्सी
> वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी (नगर) बदायूँ के नेतृत्व में चलाए जा रहे गौ तस्करो के विरूद्ध अभियुक्त अभियान के तहत आज दिनांक 06.10.2024 को बिनावर पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त 1.सोमवीर पुत्र इश्वरी प्रसाद निवासी ग्राम व्यौर थाना बिनावर से सम्बन्धित मु0अ0सं0 326/24 धारा 3/5क/8 सीएस एक्ट व 11(घ) पशु क्रूरता अधि0 को गिरफ्तार किया गया।
*घटना विवरणः*
थाना बिनावर बदायूँ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 326/24 धारा 3/5क/8 सीएस एक्ट व 11(घ) पशु क्रूरता अधि0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त सोमवीर पुत्र इश्वरी प्रसाद निवासी ग्राम व्यौर थाना बिनावर जनपद बदायूँ के द्वारा दिनाँक 15.09.2024 को अपने साथी पुष्पेन्द्र पुत्र बृजेश निवासी ग्राम खन्जननगंला थाना कादरचौक जिला बदायूँ व पूर्व में दिनाँक 16.09.24 को गिरफ्तार अभियुक्त जयकेश पुत्र श्याम सिह निवासी ग्राम मिलक सिसोटा थाना हजरतनगर गढी जिला सम्भल जो दो गोवंशीय पशु सांड को अपनी गाडी में लादकर अपने साथियों के साथ उनका बंध करने के लिए ग्राम पुठी थाना बिनावर जनपद बदायूँ के रास्ते से जा रहे थे । ग्राम पुठी मन्दिर के पास जनता के काफी व्यक्ति बैठे थे । जिन्होनें उनकी गाडी के डाले दो गोवंशीय पशुओ को देखकर गाडी को रूकवा लिया था । गाडी रूकते ही डर की वजह से सोमवीर व पुष्पेन्द्र ग्राम पुठी मन्दिर के पीछे होते हुये जंगल के रास्ते भाग गये थे । मौके से जनता के व्यक्तियों की सूचना पर पुलिस द्वारा जयकेश पुत्र श्याम सिह निवासी ग्राम मिलक सिसोटा थाना हजरतनगर गढी जिला सम्भल को मय गाडी व गाडी में लदे दो गौवंशीय पशुओ सहित गिरफ्तार किया गया था एंव सोमवीर पुत्र इश्वरी प्रसाद निवासी ग्राम व्यौर थाना बिनावर जनपद बदायूँ जो वांछित एंव पुरुस्कार घोषित अपराधी था को आज दिनाँक 06.10.2024 को घटपुरी तिराहा से थाना क्षेत्र बिनावर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियोग में पुष्पेन्द्र पुत्र बृजेश निवासी ग्राम खन्जननगंला थाना कादरचौक जिला बदायूँ वांछित है ।
*पुरुस्कार घोषित अपराधी*
सोमवीर पुत्र ईश्वरी कश्यप नि0 ग्राम ब्यौर थाना बिनावर जनपद बदायूँ सम्बन्धित मु0अ0सं0 326/24 धारा 3/5क/8 सीएस एक्ट व 11(घ) पशु क्रु० अधि० थाना बिनावर जनपद बदायूँ रुपये/- 20,000 का पुरुस्कार घोषित अपराधी है ।
*मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1. सोमवीर पुत्र इश्वरी प्रसाद निवासी ग्राम व्यौर थाना बिनावर।
(1) मु0अ0सं0 326/24 धारा 3/5क/8 सीएस एक्ट व 11(घ) पशु क्रूरता अधि0 थाना बिनावर बदायूँ
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. अपराध निरीक्षक सहंसरवीर सिंह
2. उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार
3. उ0नि0 श्री गौरव कुमार
4. हे0का0 834 मनोज कुमार
5. का0 1245 चरन सिंह

About Samrat 24

Check Also

Samrat

लापरवाही-आखिर नपा ने हटवाया गिरा पेड़, हटाने से ज्यादा का नुक़सान हुआ रेलवे विभाग का

उझानी बदायूं 21 अप्रैल। सरकारी विभागों की लापरवाही का नमूना देखना है तो आईए उझानी …