7:16 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

अंतर्जनपदीय महिला पहलवान प्रियंका ने आसफपुर मेला दंगल में जोर आजमाए , कुश्ती प्रेमियों की जुटी भारी भीड़

बिसौली आसफपुर -धर्मेंद्र कुमार दीक्षित आज शुक्रवार को स्थानीय आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से दंगल का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कुश्ती अखाड़े में मेरठ जिले से आई युवा महिला पहलवान प्रियंका के अलावा जनपद संभल जिले के तुफैल , आगरा से अरुण , अलीगढ़ से दीपक व सहारन पुर के सोनू पहलवान ने अपना दम – खम अजमाया ।
इस कुश्ती में विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के गांव सलेमपुर के जाहिर जहूर पहलवान आविद व चंद्रकेश ने भी दो – दो हाथ दिखाए ।
इस कुश्ती कार्यक्रम में दूर दराज से आए दिग्गज पहलवानों का हौंसला अफजाई करने को मेला कमेटी की ओर से पहलवानों की हैसियत के मुताबिक उन्हें इनाम देकर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम का संचालन स्थानीय सम्मानित एवम समाजसेवी जुगल किशोर उर्फ मुन्नू ने किया ।
इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष रामौतार मिश्र, पूर्व प्रधान पति पवन मिश्रा , आशीष दीक्षित , विशाल कश्यप , हरिओम कटिया , दिनेश मौर्य , राजेश यादव , वेद प्रकाश , कालीचरण यादव , मिश्र , अमर नाथ मिश्र व स्थानीय कलमकार अनमोल शर्मा सहित आसफपुर विकास खंड क्षेत्र के आस पास के इलाके के तमाम संभ्रांत लोग व कुश्ती प्रेमियों का हुजूम लगा रहा ।
यह जानकारी मेला कमेटी सदस्य पवन कुमार मिश्र ने दी ।
हम आपको बताते चलें कि आदर्श रामलीला मेला का सिलसिला शनिवार से लेकर रविवार को रावण दहन होने तक देर शाम संपन्न होगा ।
मिडिया एवं प्रचार विनीत दीक्षित, जितेंद्र शर्मा व योगेश गोयल का विशेष योगदान रहा।

About Samrat 24

Check Also

बागेश्वर धाम सरकार की ‘सनातन जोड़ो यात्रा’ 20 अक्टूबर से

एक बार फिर पं. धीरेंद्र शास्त्री 20 अक्टूबर से दिल्ली से वृंदावन तक ‘सनातन जोड़ो …