7:01 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी बाइक सवार भाई-बहन को कार ने रोंदा, गंभीर जिला अस्पताल रेफर

उझानी बदांयू 14 अक्टूबर। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव धोवई निवासी नीरेश 19 पुत्र ओमपाल व उनकी बहन गुड्डो 28 आज सुबह बाइक से बदायूं किसी मुकदमे की तारीख करने आ रहे थे कि गांव हजरतगंज के समीप एक अज्ञात कार की चपैट में आने से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पीआरवी 112 ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहा हालत होने पर चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

लापरवाही-आखिर नपा ने हटवाया गिरा पेड़, हटाने से ज्यादा का नुक़सान हुआ रेलवे विभाग का

उझानी बदायूं 21 अप्रैल। सरकारी विभागों की लापरवाही का नमूना देखना है तो आईए उझानी …