8:28 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

इस्लामनगर : विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने मेला गेट पर फीता काटकर , आरती कर मेले का शुभारंभ किया

इस्लामनगर : रामलीला महोत्सव समिति के तत्वाधान में 171 बां रामलीला मेले का शुभारंभ मुख्यअतिथि पूर्व राज्य मंत्री बदांयू शहर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने मेला गेट पर फीता काटकर रामलीला मंच पर पहुंच कर स्वरूप बने राम जी, लक्ष्मण जी का आरती कर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व मंत्री विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने भगवान श्रीराम के जीवन पर प्रकाश डाला।अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, महामंत्री अतुल गुप्ता ने पटका पहनाकर और पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र कुमार लीडर ने प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता एडवोकेट, महामंत्री अतुल गुप्ता, मेला इंचार्ज पप्पू दादा, कोषाध्यक्ष विनोद शंखधार कल्लू, सभासद मुकेश गुप्ता, ठाकुर राजवीर सिंह, सभासद विनोद शास्ज्ञी, मृदुल गुप्ता, पूर्व सभासद सुशील पाठक, रंगमंच इंचार्ज त्रिलोकी गुप्ता, विश्वदीप पाठक, रंगमंच इंचार्ज संजीव गुप्ता, रंगमंच इंचार्ज गोपाल गुप्ता, ओम मिश्रा, गौरव गुप्ता व कमेटी सदस्य सहित आदि लोग मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

बरेली में झाड़ियों में मिली छह माह की रोती हुई बच्ची, चेहरे पर चोट के निशान

बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपला चौराहे के पास एक खाली प्लॉट की झाड़ियों …