8:35 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा फ्यूचर लीडर्स स्कूल में आयोजित हुआ शास्त्र एवं शस्त्र पूजन समारोह

बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में दिन सोमवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, बदायूँ के तत्वावधान में शास्त्र एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। भारत में विजयादशमी के अवसर पर पूरे देश में लोग शस्त्र पूजन की सदियों पुरानी परंपरा का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए। यह अनुष्ठान, जिसका सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व बहुत गहरा है, नवरात्रि के समापन का प्रतीक है और यह साहस, शक्ति और धार्मिकता के प्रतीक के रूप में हथियारों का सम्मान करने के लिए समर्पित है। जिसके अन्तर्गत मुख्य अतिथि के रूप में कुँवर हरवंश सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष ), राघवेन्द्र सिंह (राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री) साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में सुखवीर सिंह भदौरिया ( राष्ट्रीय महामंत्री) जय गोविन्द सिंह( प्रदेश  अध्यक्ष) अंकित चौहान (प्रदेश अध्यक्ष युवा) प्रेमपाल सिंह सोलंकी (वरिष्ठ महामंत्री बृज प्रदेश)  सत्यवीर सिंह, झंडू भईया डॉक्टर के पी सिंह, दीपक चौहान, वीना सिंह,सुनीता सिंह, उपासना चौहान,सतेंद्रपाल सिंह, डॉक्टर अजीत सिंह, आशीष, अजीत प्रताप सिंह, अशोक तोमर, अनुज सिंह, सुखपाल सिंह, मुकेश तोमर, पवन सिंह उपस्थित रहें।  कार्यक्रम का संचालन अशोक तोमर ने किया। शस्त्र पूजन की परंपरा, में कई तरह के हथियारों को साफ किया जाता है, सजाया जाता है और उनकी पूजा की गई।  यह प्रथा न्याय के रक्षक के रूप में हथियारों के प्रति श्रद्धा में निहित है, जो पौराणिक काल से चली आ रही है जब राजा और योद्धा युद्ध शुरू करने से पहले दैवीय आशीर्वाद मांगते थे। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर वी. पी. ने कहा कि शस्त्र पूजन हमारी रक्षा, शक्ति और विजय का प्रतीक है। यह परंपरा केवल योद्धाओं तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह सभी के लिए शक्ति और आत्म-सुरक्षा का प्रतीक बन गई है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष उदय सिंह गौड़ ने समस्त अतिथियों और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के समस्त कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

About Samrat 24

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बिल्सी : दिनांक- 15-04-2025 को बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से वैशाखी मनाई गई। इस …