1:16 pm Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

ट्रक ने कार को मारी टक्कर , हादसे में 5 की मौत

उत्तर प्रदेश: कानपुर थाना सचेंडी क्षेत्र के भौंती हाईवे पर सड़क हादसे में इंजीनियरिंग कॉलेज के 4 छात्रों समेत 5 लोगों की मौत। हादसा दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सुबह करीब 8.30 बजे हुआ। कॉलेज जा रहे छात्रों की कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतकों में दो छात्राएं दो छात्र और ड्राइवर शामिल 5 लोगो की मौत। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है । शवों को कार की छत और दरवाजे काटकर निकाला गया। हादसे की सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंची । हादसे के बाद काफी किलोमीटर लंबा जाम लग गया था । शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

झानी पर नियुक्त आरक्षी 952 विकास बैसला व आरक्षी 2168 छोटू भार्गव लाइन हाजिर

विभिन्न चेनल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित पोस्ट जो पोस्टमार्टम हाउस पर शव से सम्बन्धित …