7:26 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

कल सांसद आदित्य यादव बदायूं में रहेंगे

समाजवादी पार्टी के बदायूँ लोकसभा क्षेत्र से सांसद आदित्य यादव कल दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को अपने संसदीय क्षेत्र बदायूँ की आ रहे है।
इसके अन्तर्गत दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11.00 बजे मा0 सांसद जी विधानसभा क्षेत्र गुन्नौर के अन्तर्गत ग्राम जयरामनगर में 51 कुण्डीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ एवं विराट पुस्तक मेले शामिल होगें तत्पश्चात् अपरान्ह 1 बजे विधानसभा क्षेत्र सहसवान में दांदरा चैराहा दहगवां में मैं इन्द्रजीत तेजप्रताप आॅटोमोबाइल्स शोरूम का उद्घाटन करेगें तत्पश्चात विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होगें तथा सायं 6.00 बजे कस्बा सहसवान में उर्स ए मीरा शाह वली में सम्मिलित होगें।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

भाजपा 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने जा रही है क्योंकि उसने 36 सीटों का बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है

भाजपा 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने जा रही है क्योंकि उसने 36 …