भगवान बाल्मिकी प्रकट उत्सव की शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर पूर्व मंत्री आबिद रजा व नगर पालिका परिषद बदायूं की अध्यक्ष फात्मा रजा ने किया रवाना।
आज दिनाक 17 अक्टूबर 2024 को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रजा व नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने रामायण रचियता भगवान श्री बाल्मिकी जी के प्रकट उत्सव के मौके पर आरिफपुर नवादा से चलकर शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरने वाली शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बाल्मिकी समाज के सभी वरिष्ठ नेताओं ने स्टेज पर उनका फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
इस बार भी पिछली बार की तरह शोभायात्रा के मार्गो अध्यक्ष फात्मा रजा के द्वारा कार्पेट डलवाई गई जो शहर में चर्चा का विषय रहा।
इस अवसर पर आबिद रजा ने कहा कि महर्षि बाल्मिकी ने रामायण के द्वारा जो संदेश हमें दिया है उस पर चलने में ही हमारा कल्याण निहित है।
इस अवसर पर नगर पालिका के सभासदगण अनवर खां, अनवर अंसारी, छोटा भाई, वाहिद अली, गिरीश शुक्ला, अबरार भाई व मोहतशाम सिद्दीकी, मोहमद मियां, साजिद नेता जी आदि लोग उपस्थित रहे।