7:24 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

फ्यूचर लीडर्स स्कूल में हुआ शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन

बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में मंगलवार दिनांक 22 अक्टूबर को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें माता-पिता और अभिभावकों की अधिकांश उपस्थिति थी। इस आयोजन ने शिक्षकों और अभिभावकों के बीच खुले संचार का एक मूल्यवान अवसर प्रदान किया, जिससे छात्रों की सफलता में सहयोगात्मक वातावरण को बढ़ावा मिला। जिसके अंतर्गत अर्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा की गई एवं उत्तर पुस्तिकाओं को दिखाया गया। संगोष्ठी के अन्तर्गत शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के बारे में बताया गया। छात्र-छात्राओं को शिक्षा में अहम योगदान के लिए अभिभावकों द्वारा सुसंगत दिनचर्या अपनाने, बच्चे के साथ संवाद करने और उनकी तत्परता बरतने को भी कहा गया। शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी एक ऐसा माध्यम है जो बच्चे के हर पहलू का ज्ञान कराने में आवश्यक है। बच्चों की कमियों को दूर करके उसको विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए शिक्षक और अभिभावक दोनों का विचार विमर्श अत्यंत आवश्यक है। दोनों का योगदान बच्चे के भविष्य निर्माण में अत्यंत आवश्यक है इसलिए इनका आयोजन हमारा विद्यालय समय-समय पर करता रहता है।
सफलता के लिए दोनो लोगों की साझेदारी होना आवश्यक है। एक साथ मजबूत भविष्य का निर्माण: पैरेंट टीचर मीटिंग के आयोजन का उद्देश्य है।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने विद्यार्थियों को आगामी परिक्षाओं में बेहतर प्रर्दशन करने ने लिए सुझाव दिए और कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु हर संभव प्रयास का किया जाना आवश्यक है इसलिए अध्यापक शिक्षक  संगोष्ठी का प्रबंध समय समय पर विद्यालय में कराया जाता है। विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि अभिभावक एवं शिक्षक दोनों को मिलकर बच्चों की हर समस्या का हल खोजना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया एवम् उन्हें विद्यालय से सम्पर्क बनाए रखने के लिए कहा । इस अवसर पर, एकेडमिक हेड सी. के. शर्मा, जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, डिसिप्लिन इंचार्ज बृजेशपाल सिंह, प्री प्राइमरी कोर्डिनेटर राखी गुप्ता, अंकित सिंह, पूनम चौहान, केशव शर्मा, रूबी मौर्य, प्रशांत सिंह, मुनीश सिंह, रूम सक्सेना, अंशु वार्ष्णेय, तान्या जैन,  ट्विंकल जैन, अंजली सिंह, साक्षी,  राधिका माहेश्वरी, निशा बी , रवीना (पीटीआई) , अमन सिंह,  दीक्षा वार्ष्णेय, शिवानी गुप्ता, नाहिद सैफी, पूनम पाल,  आयुष कुमार सिंह, विशेष चौहान, शिफा सैफी,  रागिनी मिश्रा,  रंजना, राधिका माहेश्वरी,  रोमा आर्य,  यशी गुप्ता, शिवानी सिंह, साक्षी गुप्ता, निशा सलमानी,  श्रुति कीर्ति, प्रियंका आर्य और रचना देवल,आकांक्षा गौतम और शामिल रहें।

About Samrat 24

Check Also

11 जनवरी को ही क्यों होगी राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ — आचार्य राजेश कुमार शर्मा

11 जनवरी को ही क्यों होगी राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ — आचार्य राजेश कुमार …