8:09 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप लोगों के सैंपल लिए एक निकला डेंगू पाज़ीटिव

स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप लोगों के सैंपल लिए एक निकला डेंगू पाज़ीटिव

गुरुवार को तीन लोगों की बुखार से हुई थी मौत

कुंवरगांव :नगर के वार्ड नंबर 4 निवासी अमरजीत, प्रेमपाल और अंशु की बीते गुरुवार को बुखार से मौत हो गई जिसके बाद नगर व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया,जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय तथा नगर के वार्ड नंबर 4 में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाया गया,
कुंवरगांव पीएचसी प्रभारी जसपाल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंप में 70 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें 1 महिला मीरा पत्नी रोहित उम्र 24 वर्ष डेंगू पाज़ीटिव पाई गई जिन्हें पिछले चार दिन से बुखार आ रहा है 100 लोगों को ओपीडी के तहत देखा गया जिन्हें दवा वितरण की गई।टीम ने लोगों को जागरूक किया कि अपने आस पास गंदगी व जलभराव न होने दें बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है ।इस मौके पर टीम में ईसान एलटी, मोहित वार्ड वाय , डाक्टर नारायण सिंह , कुंवरगांव पीएचसी प्रभारी जसपाल चौधरी का सहयोग रहा ।।

About Samrat 24

Check Also

पत्रकारो के हित के लिए सम्मान सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा – ठा वेदपाल सिंह

बदायू – आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वदायू के जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए आईरा …