6:44 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

जर्जर यात्री शेड से हो सकती है जनहानि बिल्सी

बिल्सी-नगर के बदायूं स्टैंड स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने एक जर्जर अवस्था मे यात्री शेड बना हुआ है।जिससे जनहानि की आशंका जताते हुए नगरपालिका के सभासदों ने एक पत्र अवर अभियंता को सौंपा जिसमे कहा कि बदायूं स्टैंड पर बैक के सामने स्थित काफी जर्जर अवस्था मे है जो कि कभी भी गिर सकता है।जिससे कोई भी जनहानि हो सकती है।इसकी जांच कर कार्यवाही की जाए।शिकायत करने वालो में अजीत सिंह,उमेश बाबू,ज्योति,प्रखर,राहुल कुमार प्रमुख रूप से रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

लापरवाही-आखिर नपा ने हटवाया गिरा पेड़, हटाने से ज्यादा का नुक़सान हुआ रेलवे विभाग का

उझानी बदायूं 21 अप्रैल। सरकारी विभागों की लापरवाही का नमूना देखना है तो आईए उझानी …