7:05 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

विद्युत उप केंद्र शहवाजपुर में एक मेगा कैंप का आयोजन किया गया

सहसवान बिजली उपकेंद्र के एसडीओ अभिषेक रिशी के निर्देशन में शुक्रवार को विद्युत उप केंद्र शहवाजपुर में एक मेगा कैंप का आयोजन किया गया।
इस कैंप में बकाया बिजली बिलों की वसूली पर विशेष ध्यान दिया गया।
दो लाख इकतीस हजार रुपये की बकाया राशि वसूल की गई।
* बकाया राशि न जमा करने वाले करीब दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के बिलों को ठीक किया गया ।
एसडीओ अभिषेक रिशी ने लोगों को जल्द से जल्द बकाया राशि जमा करने के लिए घर घर पहुंचकर जागरूक किया गया।
बिजली विभाग द्वारा आयोजित मेगा कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बकाया बिजली बिलों की वसूली करना था। इस मौके पर समस्त विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे ।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

लापरवाही-आखिर नपा ने हटवाया गिरा पेड़, हटाने से ज्यादा का नुक़सान हुआ रेलवे विभाग का

उझानी बदायूं 21 अप्रैल। सरकारी विभागों की लापरवाही का नमूना देखना है तो आईए उझानी …