6:52 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मुजरिया तिराहे पर रंजना हॉस्पिटल के सामने ही लगेंगी पटाखे की दुकानें

बिल्सी
नगर में आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत पटाखा मार्केट रामलीला ग्राउंड से हटाकर मुजरिया तिराहे पर स्थित रंजना हॉस्पिटल के सामने खाली पड़े भूखंड पर लगेगा ।
प्रशासन और पटाखा विक्रेताओं के मध्य पटाखे की दुकानो के स्थान को लेकर मतभेद खत्म हो गया।पटाखा विक्रेता शेखपुर चौराहे पर पड़े खेत मे दुकान लगाने की जिद कर रहे थे।परंतु प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए इस जगह को मना कर दिया।
एसडीएम बिल्सी रिपु दमन सिंह क्षेत्राधिकारी उमेश सिंह ने फायर ब्रिगेड टीम के साथ भूखंड का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कहा कि केवल लाइसेंस धारक सभी मानक एवं औपचारिकताएं पूरी करके नगर के बाहर चिन्हित स्थान पर आतिशबाजी बेच सकेंगे ।इस बार दुकाने मुजरिया तिराहे पर स्थित भूखंड पर ही लगेंगी।भूखंड स्वामी ने अपनी सहमति दे दी है।

About Samrat 24

Check Also

11 जनवरी को ही क्यों होगी राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ — आचार्य राजेश कुमार शर्मा

11 जनवरी को ही क्यों होगी राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ — आचार्य राजेश कुमार …