6:47 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

नगर कुंवर गांव सहित क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भैया दूज का त्योहार

कुंवर गांव :नगर कुंवर गांव क्षेत्र में कल से ही बहिनों का आना जाना प्रारंभ हो गया था बदायूं आंवला बरेली वजीरगंज बिनावर कोई चार पहिया वाहन से कोई वाइक से कोई निजी वाहन या किराये के वाहन भैया दूज कराने पहुंचे, बहिनों ने भाइयों के माथे पर चंदन रोली चावल का तिलक लगा कर दीघार्यु की कामना की, भाइयों ने बहिनों को उपहार भेंट किए, क्षेत्र के हर मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारें देखी जा रही है,

यही नगर के मेन चौराहे एवं बाजार वाले चौराहे पर काफी भीड़भाड़ रही मिष्ठानो की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है तरह-तरह की मिठाइयां विकी काफी भीड़भाड़ का माहौल रहा बही किराना की दुकानों पर भी गोला लेने को भीड़ उमड़ रही है
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गाव

About Samrat 24

Check Also

आग में बेटी का दहेज जलकर खाक, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मुआवजे की लगाई गुहार

बदायूं 30 मार्च। कादर चौक थाने के गांव टुंगसईया में बीते दिनों एक झोंपड़ीनुमा घर …