5:37 pm Wednesday , 7 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदांयू में परिषदीय विद्यालयों में 50 से कम विद्यार्थियों वाले स्कूलों की शासन ने मांगी सूची

उझानी बदांयू 4 नवंबर।
बदांयू जिले में ऐसे परिषदीय विद्यालय हैं, जहां 50 से भी कम छात्र हैं। शासन ने ऐसे विद्यालयों की रिपोर्ट मांगी है। ताकि उन बच्चों को पास के विद्यालयों में समायोजित किया जा सके।
जनपद में जिन विद्यालयों में छात्रों की संख्या 50 से कम है, उनका नजदीकी विद्यालयों में विलय करने की तैयारी है। जिले में ऐसे विद्यालयों की सूची शासन के निर्देश पर बीएसए कार्यालय शासन को भेजी जाने वाली रिपोर्ट तैयार करने में जुटा है।

शासन ने 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों का ब्योरा तलब किया है। इसमें स्कूल की दूसरे नजदीकी विद्यालय से दूरी, भवन, शिक्षकों की उपलब्धता, परिवहन साधनों की उपलब्धता, रास्ते में नहर, नाला और नदी तो नहीं है। सड़क और हाईवे का पूरा ब्योरा भी मांगा गया है। विलय से पहले देखा जा रहा है कि विद्यार्थियों को समस्या तो नहीं होगी।

माना जा रहा है कि लखनऊ में 13 और 14 नवंबर में होने वाली बैठक में इस पर निर्णय हो सकता है। इस संबंध में बीएसए ने बताया कि शासन से उन विद्यालयों की सूची मांगी गई है, जहां 50 या उससे कम विद्यार्थी हैं। ऐसे विद्यालयों को चिह्नित किया गया है, जिनमें 50 या उससे कम विद्यार्थी हैं। सूची शासन को जल्द भेज दी जाएगी

About Samrat 24

Check Also

नदी में डूबे राजश्री मेडिकल कॉलेज के छात्र का शव गोताखोरों ने ढूंढ निकाला

फतेहगंज पश्चिमी – पिपरिया गांव के पास में नदी में डूबे एमबीबीएस के छात्र का …