7:06 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

तेज रफ्तार के साथ बाइक की टक्कर से साइकिल सवार पर एक युवक की मौत-

बिल्सी। कछला -मुजरिया मार्ग पर स्थित असवार पुल के निकट तेज रफ्तार के साथ बाइक ला रहा एक युवक जिसकी टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सूचित करते हुए अवगत कराया कि शाम का समय था जिसमें बाइक सवार व साईकिल सवार में टक्कर हुई, जिसमें साइकिल सवार पर युवक की मौत हो गई, बाइक सवार युवक रक्षपाल पुत्र दाताराम, निवासी अहमद नगर असोली, देर शाम अपने गांव वापस लौट रहा था। इसी दौरान अंधेरे में उसने साइकिल सवार सुनील पुत्र कल, निवासी समसपुर, को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार रक्षपाल को बदायूं के अस्पताल भेजा गया है। जिसमें पुलिस ने मृतक सुनील के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। दोनों युवक मुजरिया थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।

About Samrat 24

Check Also

आग में बेटी का दहेज जलकर खाक, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मुआवजे की लगाई गुहार

बदायूं 30 मार्च। कादर चौक थाने के गांव टुंगसईया में बीते दिनों एक झोंपड़ीनुमा घर …