बिल्सी। नगर के थाना मोड़ पर स्थित जैन अस्पताल में अपनी पत्नी को बाइक के साथ दवा दिलाने आया था जिसमें किसी अजनवी युवक ने बाइक को चुरा ले गया । पीड़ित ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी है। थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव हसूपुर बहेड़िया निवासी दुर्वेश कुमार पुत्र सौदान बीते दिन मंगलवार को अपनी पत्नी को नगर के जैन अस्पताल में दवा दिलाने के लिए आया था। उसने अस्पताल के बाहर बाइक में लॉक लगाकर अंदर चला गया। कुछ देर बाद वह वापस आया तो देखा उसकी बाइक वहां से गायब थी। उसने बाइक के संबंध में इधर-उधर लोगों से जानकारी की। मगर किसी ने कुछ नहीं बताया। इसके बाद उसने उक्त घटना की सूचना थाना पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस इसकी जांच करने में जुट गई है।
