8:40 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी युवक ने पड़ोसी गांव के तीन लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

उझानी बदांयू 8 नवंबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव हरपालपुर निवासी अंकुश पुत्र हरपाल सिंह ने पड़ोसी गांव सहायपुर मझरा हुसैन पुर के मनोज, नेमसिंह व ओमप्रकाश पर 25-10 को गांव जाते समय बाइक से गिराकर मार-पीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए तीनों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। अंकुश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि रात 8 बजे आरोपियों ने सहाय पुर के पास घर जाते वक्त बाइक से गिराकर बुरी तरह मारा। राहगीरों ने बचाया। फिर भी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About Samrat 24

Check Also

बरेली में झाड़ियों में मिली छह माह की रोती हुई बच्ची, चेहरे पर चोट के निशान

बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपला चौराहे के पास एक खाली प्लॉट की झाड़ियों …