7:53 am Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

जिला जज की कोठी के गेट बाहर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की गाड़ी में शार्टसर्किट से लगी आग, अफरा-तफरी मची

बदायूं : जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के काफिले के साथ गश्त कर लौट रहे थे। कि तभी जिला जज की कोठी के बाहर उनके ड्राइवर ने शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि गाड़ी रोक दी और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाड़ी से बाहर निकाल कर अपनी डायरी में कुछ लिख रहे रहे थे। तभी शार्ट सर्किट से अचानक गाड़ी में आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। तभी पुलिसकर्मियों ने पड़ोस का घर खुलवाकर पानी से आग को बुझाया। फिलहाल आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सभी लोग सुरक्षित हैं। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केके सरोज ने बताया कि शार्ट सर्किट से उनकी गाड़ी में आग लग गई। सभी लोग सुरक्षित हैं।

About Samrat 24

Check Also

18 साल बाद लौटा शख्स, परिजनों ने किया पहचानने से इनकार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में 18 साल पहले घर छोड़कर गया एक शख्स अचानक वापस …