7:03 pm Friday , 2 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

यू आर माई हेल्पिंग हैंड”: एचपी इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे बच्चों ने वर्ल्ड लेबर डे पर फोर्थ क्लास कर्मचारियों को किया सम्मानित

वर्ल्ड लेबर डे के मौके पर एचपी इंटरनेशनल स्कूल में एक बेहद भावुक और प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। यहां के नन्हे छात्रों ने स्कूल के वेन ड्राइवर, हेल्पर, चपरासी, गार्ड, सफाई कर्मी, आया और सभी फोर्थ क्लास कर्मचारियों को “YOU ARE MY HELPING HAND” टैग पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर बच्चों ने ताली बजाकर इन कर्मचारियों के योगदान को सलाम किया और उन्हें मिठाइयां भी भेंट कीं।
इस खास गतिविधि का संचालन कोऑर्डिनेटर निगार सैयद की देखरेख में किया गया। उनकी इस सोच ने सभी का दिल जीत लिया और यह संदेश दिया कि मेहनतकश लोगों का सम्मान करना ही असली शिक्षा है।
Samrat
स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप पांडे ने कहा: “हमारे ये कर्मचारी स्कूल के असली हीरो हैं। बच्चे आज जो कर रहे हैं, वो कल इन्हें और भी बेहतर इंसान बनाएगा। हम चाहते हैं कि हर छात्र में सेवा और सम्मान की भावना जन्म ले।”
स्कूल निदेशक शिवम पटेल ने कहा: “आज का दिन सिर्फ मजदूरों का नहीं, बल्कि इंसानियत का है। हमारे स्कूल में बच्चों को हर वर्ग के प्रति समान दृष्टिकोण सिखाया जाता है। ये गतिविधि उसी का उदाहरण है।”
प्रबंधक निदेशक सेजल पटेल ने भावुक होकर कहा: “जब छोटे-छोटे बच्चे किसी सफाईकर्मी या ड्राइवर को सम्मानित करते हैं, तो ये हमारे समाज में एक सकारात्मक क्रांति की शुरुआत है। एचपी इंटरनेशनल सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि संस्कार भी सिखाता है।”
विश्व श्रम दिवस के अवसर पर एचपी इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे छात्रों ने एक मार्मिक पहल करते हुए स्कूल के ड्राइवर, हेल्पर, गार्ड, सफाई कर्मचारियों और आया को “यू आर माई हेल्पिंग हैंड” (तुम मेरे सहायक हाथ हो) का टैग लगाकर सम्मानित किया।

मुस्कुराते चेहरों के साथ बच्चों ने स्टाफ को हाथ से बने सराहना पत्र दिए, उनकी मेहनत की तालियों से सराहना की और मिठाई बांटकर आभार जताया। कोऑर्डिनेटर निगार खान के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम ने हर भूमिका के प्रति सम्मान का संदेश दिया।

प्रधानाचार्य संदीप पांडे ने कहा, “हमारा सपोर्ट स्टाफ इस संस्थान की रीढ़ है। बच्चों को उनके योगदान का मूल्य सिखाना न सिर्फ अच्छे विद्यार्थी, बल्कि बेहतर इंसान बनाता है।” निदेशक शिवम पटेल ने जोड़ा, “आज का दिन सिर्फ श्रम का नहीं, मानवता का है। हम यहां समानता की भावना पोषित करते हैं।”

एमडी सेजल पटेल, बच्चों की संवेदनशीलता से भावुक होते हुए बोलीं, “जब छोटे बच्चे पद नहीं, इंसानियत को सम्मान देते हैं, तो यह समाज में सकारात्मक बदलाव की शुरुआत है। एचपी इंटरनेशनल किताबी ज्ञान के साथ संस्कार भी सिखाता है।”

इस कार्यक्रम ने एक सीख दी: सच्ची शिक्षा वही है जो हमें हर उस हाथ को सलाम करना सिखाए, जो हमें आगे बढ़ाता है।

About Samrat 24

Check Also

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज शाम 7 बजे एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज शाम 7 बजे एक …