बिसौली। नगर के मुरादाबाद – फर्रुखाबाद हाईवे पर शराब की दुकान के निकट नाले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
गुरुवार को रामलीला ग्राउंड के पास शराब की दुकान के समीप नाले में शव मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया। लोगों ने शव की पहचान नीरज सिंह पुत्र ठाकुर रामवीर सिंह निवासी बिसौली जो की घड़ी मिस्त्री था और अविवाहित था। मृतक बुधवार शाम से घर से निकला हुआ था। जानकारी के अनुसार युवक शराब पीने का आदी था, हो सकता है कि नशे की हालत में नाले में डूबने से उसकी मौत हो गई हो। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
