7:13 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदायूं में एसपी देहात कृष्णकांत सरोज की गाड़ी में शाॅर्ट सर्किट से लगी भीषण आग बड़ा हादसा टला मची अफरा तफरी-

धू-धू कर जल उठी कार बनी आग का गोला फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू-
बदायूं- बीती शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया है। यहां काफिले के साथ अपनी गाड़ी से रात्रि गार्द चैकिंग के लिए निकले एसपी देहात कृष्णकांत सरोज की गाड़ी में अचानक से आग लगने लगी। समय रहते गाड़ी में सवार एसपी देहात व अन्य पुलिस कर्मी बाहर निकल आए और हादसे की सूचना फायर बिग्रेड की दी। इसके बाद पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। एसपी देहात की गाड़ी में आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के डीएम रोड़ स्थित जिला जज की कोठी के गेट के बाहर बदायूं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कृष्णकांत सरोज की सरोज की गाड़ी में आग लग गई। इस दौरान अफरा तफरी मच गई। बताते है कि हादसा तब हुआ जब बीती शनिवार और रविवार मध्य रात्रि अपने काफिले के साथ एसपी देहात कृष्णकांत सरोज रात्रि पुलिस कर्मियों की ड्यूटी चैकिंग के लिए निकले थे |

About Samrat 24

Check Also

11 जनवरी को ही क्यों होगी राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ — आचार्य राजेश कुमार शर्मा

11 जनवरी को ही क्यों होगी राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ — आचार्य राजेश कुमार …