8:19 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

एसएसपी आवास पर तैनात सिपाही खुद को मारी गोली

यूपी : सहारनपुर जनपद में एसएसपी आवास पर तैनात सिपाही ने सरकारी बंदूक से खुद को मारी गोली । सिपाही की माैके पर ही माैत । सिपाही की ड्यूटी पहरे में लगी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सिपाही काफी से तनाव में था। पूरा मामला देर रात का है थाना जनकपुरी क्षेत्र में देहरादून रोड पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का आवास है। अमित कुमार की ड्यूटी एसएसपी आवास पर पीछे की तरफ पहरे में लगी थी। गुरुवार की देर रात अमित ने अपनी सरकारी बंदूक से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आवास परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

About Samrat 24

Check Also

बरेली में झाड़ियों में मिली छह माह की रोती हुई बच्ची, चेहरे पर चोट के निशान

बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपला चौराहे के पास एक खाली प्लॉट की झाड़ियों …