8:17 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

वकील की पीट-पीट कर हत्या

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में बदमाशों के हमले में घायल वकील की गुरुवार रात मौत। घटना से गुस्साए वकीलों ने शुक्रवार सुबह जिला अदालत में कार्य का बहिष्कार किया। करीब एक घंटे तक नारेबाजी की। इसके बाद टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और कोर्ट के सामने चक्का जाम कर दिया।

बदमाशों ने रविवार को राइफल की बट् और रॉड से वकील अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्डू को बुरी तरह से पीटा। फिर पैर में गोली मार दी। घटना में गंभीर घायल अखिलेश का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

About Samrat 24

Check Also

उन्नाव:-SP दीपक भूकर की तेज़ कार्रवाई! दो घंटे में बरामद की गई गायब मासूम बच्ची

उन्नाव-जिले में एक मासूम बच्ची के लापता होने पर पुलिस की मुस्तैदी और तत्परता देखने …