11:38 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी के छात्र-छात्राओं को आईआईटी जेईई, नीट के लिए फ्री कोचिंग स्कीम, दिसंबर में होगी परीक्षा

यूपी सरकारी फ्री कोचिंग योजना जेईई नीट बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार जेईई और नीट की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग योजना लेकर आई है। बिना मोटी फीस दिए बच्चे इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेज में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी मुफ्त में कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें एक स्पेशल एग्जाम देना होगा जिसका आयोजन दिसंबर 2024 में होने वाला है। यूपी गवर्नमेंट की फ्री जेईई नीट कोचिंग स्कीम का फायदा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स उठा सकते हैं। परीक्षा की तारीखें भी आ चुकी हैं।

9वीं-12वीं के स्टूडेंट्स के लिए सरकारी योजना
उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9 से 12 तक विज्ञान वर्ग के छात्र छात्राएं ये लाभ ले सकते हैं। खास बात ये है कि इस सरकारी योजना के तहत न सिर्फ आईआईटी जेईई एग्जाम और नीट एग्जाम, बल्कि यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी। यह तैयारी एम्बाईब प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन विशेष परीक्षा का आयोजन करा कर कराई जाएगी।

संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल कार्यालय के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि एम्बाईब प्लेटफॉर्म में हर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों का ऑनलाइन पंजीकरण 21 नवंबर से 25 नवंबर तक किया जा रहा है। छात्रों की विशेष परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 26 नवंबर से 30 नवंबर 2024, सुबह 8 बजे से रात 8 तक दिए गए यूआरएल पर किया जाएगा। पंजीकरण के लिए यूआरएल http://gov.embibe.com/uttarpradesh/student/in-hi पर अप्लाई किया जा सकता है।
इन डेट में होगी परीक्षा।
12 दिसंबर 2024 कक्षा 9 व 10 की गणित और कक्षा 11 व 12 भौतिक विज्ञान की परीक्षा होगी
13 दिसंबर 2024 कक्षा 9 व 10 की विज्ञान व कक्षा 11 व 12 की रसायन विज्ञान की परीक्षा होगी
14 दिसंबर 2024 कक्षा 11 व 12 की गणित/जीव विज्ञान की परीक्षा होगी
16 दिसंबर 2024 कक्षा 11 व 12 आईआईटी/ जेईई और नीट की तैयारी के लिए परीक्षा होगी
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके मद्देनजर संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ मंडल डॉ. प्रदीप कुमार ने भी लखनऊ मंडल के सभी डीआईओएस को इस बारे में दिशा निर्देश जारी किए हैं।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को सम्मानित किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों …